वाराणसी के तुलसी अखाड़े में अब लड़कियां भी दो-दो हाथ करती नज़र आएंगी. तकरीबन 450 साल पुराने इस अखाड़े ने कई नामचीन पहलवान दिए हैं, और अब तक यहां पुरुष पहलवान ही कुश्ती के दांव-पेंच सीखते थे, लेकिन महिला पहलवानों ने भी इस अखाड़े में रियाज़ करने की लड़ाई लड़ी और 450 साल पुरानी परम्परा को चित कर अखाड़े में प्रवेश का रास्ता साफ कर लिया. अब अनुमति मिलने के साथ ही महिला पहलवानों का रियाज़ भी तुलसी अखाड़े में शुरू हो गया है, और इस पहल से वे बेहद खुश हैं.