Women Safety: लड़कियां बदली हैं, लेकिन ये समाज कब बदलेगा? Women Safety पर NDTV से लड़कियों ने की बात

  • 6:21
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2024

Women Assault: निर्भया कांड (Nirbhaya Case) को लेकर देश भर में प्रदर्शन हुए लेकिन फिर कोलकाता कांड हुआ. कोलकाता केस (Kolkata Rape Case) के बाद देश भर में प्रदर्शन हुए लेकिन उसके बाद भी हर रोज रेप और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की खबरे आ रही हैं. जाहिर है हालात बदलने में ये प्रदर्शन, ये चार दिन का गुस्सा कारगर नहीं है. सवाल है कि आख़िर करना क्या होगा? हमने यही बात देश की बेटियों से पूछी

संबंधित वीडियो