घाटी-बहुसंख्यक मैतेई और पहाड़ी-बहुसंख्यक कुकी जनजाति के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद से मणिपुर अभी भी उबल रहा है. मैतेइयों की अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के अंतर्गत शामिल करने की मांग के कारण कुकियों ने विरोध प्रदर्शन किया, जो हिंसा में बदल गया. 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों समुदाय एक-दूसरे पर अत्याचार का आरोप लगाते रहते हैं. राज्य में तीन मई से इंटरनेट बंद है. सेना का कहना है कि वहां कि स्थानीय महिला उग्रवादियों की ढाल बन रही हैं.