Wolf Attack UP News: UP में छाया जंगली जानवरों का आतंक, कहीं भेड़िये तो कहीं तेंदुए और बाघ की दहशत

  • 9:32
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2024

Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आजकल जंगली जानवरों का आतंक छाया हुआ है.आदमखोरों का आतंक तराई क्षेत्र से लेकर शहरी इलाकों तक में फैल गया है बहराइच में भेड़ियों के आतंक ने पूरे क्षेत्र को परेशान कर रखा है. भेड़ियों का खौफ इतना है कि गांववालों की रातों की नींद उड़ चुकी है. करीब 50 गांवों में इन आदमखोर भेड़ियों का आतंक देखा जा रहा है. बाराबंकी, सीतापुर में भी भेड़िये के हमले की खबरें आने लगी है. हापुड़ में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. गांववालों का कहना है कि तेंदुआ बकरियों के साथ बच्चों पर भी हमले कर रहा है. वहीं लखीमपुर खीरी समेत तराई के कुछ क्षेत्रों में बाघ का आतंक दिख रहा है. बाघ के हमले की घटनाएं रामपुर, पीलीभीत, बिजनौर के कुछ इलाकों में भी बाघ और तेंदुए गांव में देखे जाने की खबरे आ रही है.

संबंधित वीडियो