जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और श्रीनगर के मौजूदा सांसद फ़ारूक़ अब्दुल्ला को अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने PSA यानी पब्लिक सेफ़्टी ऐक्ट के तहत नज़रबंद कर दिया है आपको बता दें अभी तक ये ऐक्ट आतंकियों और पत्थरबाज़ों के खिलाफ़ इस्तेमाल किया जाता था लेकिन फ़ारूक़ अब्दुल्ला पर इस क़ानून का इस्तेमाल किए जाने की खूब आलोचना हो रही है. जम्मू कश्मीर के हालात पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वो ख़ुद जम्मू कश्मीर जाएंगे. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के न्यायाधीश से इस आरोप पर रिपोर्ट मांगी है कि लोगों को हाईकोर्ट तक जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.