क्या Team India पर लगेगा जुर्माना? | No Handshake विवाद से भड़की PAK टीम | Asia Cup | Pakistan |

  • 5:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2025

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ तक नहीं मिलाया। इस घटना ने पाकिस्तान को आगबबूला कर दिया और PCB ने टीम इंडिया की शिकायत तक कर दी। सोशल मीडिया पर #NoHandshake और #GetHandshake जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। लेकिन बड़ा सवाल ये है — क्या टीम इंडिया पर अब जुर्माना लगेगा? क्या BCCI को भारी-भरकम फाइन देना पड़ेगा? या फिर ये सब सिर्फ पाकिस्तान की बौखलाहट है? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया कि ये जीत भारतीय सेना और शहीदों को समर्पित है। तो क्या हाथ न मिलाना क्रिकेट की भावना के खिलाफ है या राष्ट्र सम्मान का संदेश? इस वीडियो में हम ICC के नियम, PCB की शिकायत और Team India की सच्चाई का खुलासा करेंगे। 

संबंधित वीडियो