महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे पर शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विधायकों को जबरन मिशन लोटस के अगवा किया. साथ ही उन पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया. इसके बावजूद शिवसेना सब कुछ ठीक होने की बात कह रही है. लेकिन विस्तार से समझिए कि आखिर इस पूरे सियासी ड्रामे का सच क्या है.