धारा 370 हटाए जाने के बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सुधरेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस कदम से कश्मीर में अलगाववाद घटेगा? क्या कश्मीर में विकास के नए रास्ते खुलेंगे? इन्ही सब मसलों पर आज 'हम लोग' में चर्चा की जा रही है. इस चर्चा में हिस्सा लेने के लिए प्रवक्ता, रूट्स इन कश्मीर के अमित रैना, अंतरराष्ट्रीय मामलों के एक्सपर्ट क़मर आग़ा, पूर्व राजदूत दिलीप सिन्हा, कश्मीरी लेखक इफ़रा जान, सुप्रीम कोर्ट के वकील इलियास नज़ीर और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी हैं कश्मीरी लोक गायिका आभा हंजुरा.