सरकार कह रही है यह फैसला अच्छी अर्थव्यवस्था के लिए है, लेकिन अगर किसी को लगता है कि ये सियासत है तो सियासत ही सही, लेकिन यह अच्छी सियासत भी है. बात हो रही है पेट्रोल और डीजल की कीमतों की. केंद्र सरकार ने आज एक बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीज़ल के दामों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कमी करने का ऐलान किया. साथ ही सभी बीजेपी शासित राज्यों से कह दिया गया है कि वे भी आज रात तक इतनी ही कमी कर दें. यानी अब देश के 19 राज्यों में आम लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिल गई है. अब विपक्ष के शासन वाले दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा जैसे राज्यों पर दबाव है कि वे भी इसी तरह अपने यहां या तो लोगों को राहत दें या फिर तेल की बढ़ी कीमतों का रोना रोना बंद कर दें.