NEET प्रश्नपत्र leak मामले में EU की जाँच जारी है. देवघर से कल शाम में भी पाँच लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है लेकिन जो सबसे सवाल ये है की इस NEET की जो परीक्षा हुई है उसका भविष्य क्या है क्योंकि की लाखों छात्रों का भविष्य इसी के ऊपर निर्भर है. बहुत सारे छात्र जो उनके अभिभावक है राजनीतिक दल है इस बात को लेके आंदोलन रत है की इस परीक्षा को रद्द किया जाए जहाँ तक केंद्र सरकार का सवाल है केंद्र सरकार का कहना है कि अभी फिलहाल इस मामले की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में चल रही है. सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले की अगली सुनवाई आठ जुलाई को है और आठ जुलाई को बिहार की EU को भी अपना affidavit देना है की आखिर उसने अपनी जाँच में क्या पाया और उसी के आधार पर इस परीक्षा का भविष्य या परीक्षार्थियों का भविष्य तय होगा.