पिछले साल कुलभूषण जाधव को जब पाकिस्तान ने पकड़ने का दावा किया था तब गिरफ्तारी की जगह को लेकर विवाद हो गया था. पाकिस्तान का कहना था कि उसे सरावन से गिरफ्तार किया गया है. बलूचिस्तान के गृहमंत्री ने कहा था कि चमन से पकड़ा गया है. 'इंडियन एक्सप्रेस' ने लिखा था कि इन दोनों जगहों के बीच 868 किमी की दूरी है. भारत ने कसाब को चार साल ट्रायल का मौका दिया. ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मुकदमा चला. कसाब तो कैमरे में आतंक मचाते हुए पकड़ा गया था. कुलभूषण जाधव के ख़िलाफ़ किसी गुप्त ट्रायल में फैसला सुनाया गया है.