आजकल सारे व्हाट्सऐप ग्रुपों में एक ही बात हो रही है और वह है डीआरडीओ (DRDO) की नई ड्रग के बारे में. कहा जा रहा है कि यह ड्रग गेम चेंजर साबित होगी. कोविड को फाइट करने में यह बदल देगी पूरा रूप. इसके इनागरेशन के लिए डिफेंस मिनिस्टर और हैल्थ मिनिस्टर खुद गए थे. बहुत बड़े-बड़े नाम इससे जुड़े हुए हैं. डॉ रेड्डीज, जो कि काफी प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी है, उसका नाम जुड़ा हुआ है. लेकिन इसकी क्लीनिकल ट्रायल देखें तो पता चलता है कि शायद यह उतनी बड़ी गेम चेंजर नहीं है, जितनी बताई जा रही है.