आगामी बजट में क्या वित्त मंत्री अरुण जेटली 2014 में किए गए अपने वादे को पूरा करेंगे. यह एक बड़ा सवाल है. खासकर तब जब यह बजट चुनाव से पहले आखिरी बजट होने वाला है. इस बजट में अरुण जेटली से कई बड़ी घोषणा की उम्मीद की जा रही है. अरुण जेटली ने 2014 में कहा था कि आयकर की सीमा को दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर देना चाहिए था. लेकिन बाद में जब वह सत्ता में आए तो उन्होंने ऐसा नहीं किया. जुलाई 2014 में उन्होंने आयकर की सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर ढ़ाई लाख रुपये कर दिया.