कर्नाटक(Karnataka) में सरकार भले ही किसी की हो लोकसभा में कमल ही खिलता है । दक्षिण भारत का ये इकलौता राज्य है जहाँ BJP अपने दम पर सरकार बनाती है । दक्षिण का ये राज्य कैसे बन गया BJP का खिलाफ ये समझने के लिए हम आपको सीधे NDTV Data Center लिए चलते हैं ।