Russian Woman In Cave: 9 जुलाई, 2025 की शाम करीब 5 बजे, गोकर्ण पुलिस का एक सामान्य गश्ती दल रमतिर्था हिल इलाके में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने निकला था। लेकिन इस रूटीन पेट्रोलिंग ने एक अनोखा मोड़ ले लिया... जब जंगल के भीतर, एक खतरनाक और लैंडस्लाइड-प्रवण ज़ोन में मौजूद गुफा से कुछ हलचल दिखी, तो इंस्पेक्टर श्रीधर एस.आर. और उनकी टीम ने जांच की — और वहां जो देखा, उससे वो हैरान रह गए। गुफा के अंदर रह रही थी एक रूसी महिला — 40 वर्षीय नीना कुटीना। उनके साथ थीं दो छोटी बेटियां — प्रेमा, सिर्फ 6 साल की... और अमा, महज़ 4 साल की. आखिर 8 साल भारत जंगल में क्यों रही रूसी महिला नीना कुटीना? खुद बताई पूरी कहानी...