Uttarkashi Flash Floods 2025: उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से मची भयंकर तबाही! खीर गंगा नदी ने लिया रौद्र रूप, जहां कभी 50 से ज्यादा रंग-बिरंगे घर थे, वहां अब सिर्फ मलबा। देखिए ड्रोन शॉट्स में पहले और बाद की तस्वीरें। दोपहर 1:45 बजे नदी ने बनाए दो रास्ते, सब कुछ मिटा दिया। केदारनाथ हादसे के बाद NGT के 100 मीटर निर्माण नियम की अनदेखी ने बढ़ाई तबाही