Karnataka Cave Case: रूसी महिला नीना कुटीना, जो अपनी दो बेटियों के साथ गोकर्ण की एक गुफा में रहती पाई गईं, उनके इज़राइली पूर्व पति ड्रोर गोल्डस्टीन ने कहा कि कुटीना 2024 के अंत में बिना किसी सूचना के गोवा छोड़ गई थीं। गोल्डस्टीन, ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें गोकर्ण के मुख्य समुद्र तट के पास पाया। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता बीना पिल्लई ने कहा कि छोटी बच्ची का जन्म भारत में हुआ है और बड़ी बच्ची का भारत में पांच साल से ज़्यादा समय से रहना, भारतीय अदालतों को अभिरक्षा का अधिकार देता है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत निवास स्थान महत्वपूर्ण है। #GokarnaCase #KarnatakaCave #RussianWoman #RussianFamily #Karnataka #GokarnaCave #RussianWomanInCave #GokarnaNews #VisaExpired #NinaKutina #TopNews #LatestUpdatesAbout