यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत को बढ़ा-चढ़ाकर क्यों बताई गई ?

  • 9:09
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2017
यूपी के स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे जब आए तब न्यूज़ चैनलों की हेडलाइंस क्या थी. यही की बीजेपी ने धूम मचा दी है. उसके बाद बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने अपने बयानों और बधाइयों से मीडिया जगत की तमाम जगहों को भर दिया. इतना भर दिया कि निकाय चुनाव की अन्य ख़बरों को जगह ही नहीं मिली. आप जो जान गए वो हकीकत से बहुत दूर थी. क्या मीडिया ने जानबूझ कर ऐसा किया या मीडिया ने चुनाव के एक हिस्से को ही ख़बर बना दिया जो कि सही तो था मगर पूरा सही नहीं था.

संबंधित वीडियो