गुरुग्राम में नमाज को लेकर जो राजनीति हो रही है उसके पीछे ठोस तैयारी है. इस तैयारी का एक ही मकसद है वह है नफरत. हिन्दू-मुस्लिम का डिबेट नेशनल सिलेबस न्यूज चैनलों के बाद अब आपके पड़ोस के पास भी लांच हो रहा है. राधिका बोड़िया की रिपोर्ट बताती है कि इसके पीछे 22 हिन्दू संगठनों की तैयारी है. आप देखिए बात नमाज की भी और उससे भी बड़ी बात इस विवाद के बहाने कुछ और कायम करने की भी है.