यूपी के दादरी में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति पर हंगामा क्यों?

  • 6:45
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2021
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दादरी में सभा की. उन्होंने दादरी में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण किया. सीएम की सभा में बारिश फिर मूर्ति की वजह से हंगामा हो गया. दादरी और जेवर के इस विधानसभा में गुर्जर और राजपूत जाति का खासा प्रभाव है. इसके चलते सभा में सम्राट मिहिर भोज से लेकर धन सिंह कोतवाल और ठाकुर रोशन सिंह को खूब याद किया गया.