महबूबा मुफ़्ती के ख़िलाफ़ पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट लगाने के पीछे भी जो आरोप लगाए गए हैं वो अजीबोग़रीब हैं. ये कहा गया है कि PDP का हरा झंडा उग्रता को दर्शाता है. इस पर महबूबा की बेटी इल्तिजा ने कहा कि सेना की यूनिफॉर्म और बीजेपी की सहयोगी जेडीयू का झंडा भी तो हरा है. महबूबा का ट्विटर उनकी बेटी ही हैंडल कर रही हैं और उन्होंने उस पर ये जवाब दिया है. इल्तिजा का कहना है कि उनकी मां पर PSA इसलिए लगाया गया क्योंकि उन्होंने वो बॉन्ड साइन नहीं किया जिसमें कहा गया था कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में कोई बयान नहीं देंगी. इल्तिजा ने ये भी कहा कि उनकी मां पर हिंसा भड़काने से जुड़े बयान देने का आरोप लगाया गया है लेकिन भारत सरकार को इसे सबूतों के साथ साबित करना चाहिए. इल्तिजा ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्रियों ने दिल्ली चुनावों के दौरान भड़काऊ नारों का इस्तेमाल किया.