जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. यहां तीन चरणों में मतदान होना है, और 18 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है. 90 सीटों के लिए तीन चरण की विधानसभा चुनाव के परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किये जायेगें। जम्मू में विधानसभा की 43 और कश्मीर घाटी में 47 सीटें हैं।नजरें दो पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर टिक गई है. 2019 में नजरबंदी से रिहाई के बाद दोनों नेताओं ने एलान किया था कि वो धारा 370 बहाल होने तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख उमर अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती 2024 के लोकसभा चुनाव में उतरे और भारी मतों से हार गए थे लेकिन अब दोनों ही पार्टियों का रुख बदला-बदला नजर आ रहा है. विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.