प्राइम टाइम : PNB घोटाले में समय रहते क्‍यों नहीं हुई कार्रवाई?

  • 32:36
  • प्रकाशित: फ़रवरी 16, 2018
नीरव मोदी न्यूयार्क के होटल में हैं. दिल्ली में उनकी दुकान पर छापा पड़ा है. लेकिन उनकी दुकान तो दुनिया के कई देशों में है. क्या वहां भी छापे पड़े हैं. ऐसी कोई ख़बर सुनी है आपने? मामला कई कंपनियां बनाकर हीरे के कारोबार के नाम पर पैसा इधर से उधर करने का है. साबित कुछ नहीं होगा इसी का अफसोस है क्योंकि इस खबर को खत्म करने के लिए ज़रूर कोई बड़ा ईवेंट आ रहा होगा. कोई हंगामा या कोई बवाल.

संबंधित वीडियो