रवीश कुमार का प्राइम टाइम: बनारस में 6000 लोगों के खिलाफ क्यों हुई FIR?

  • 3:58
  • प्रकाशित: दिसम्बर 25, 2019
सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान बनारस में हिंसा नहीं हुई थी. यह पता नहीं है कि बनारस में ऐसी क्या हिंसा हुई जिसके चलते 6000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ है. सिविल सोसायटी और छात्रों की गिरफ्तारियां हुई हैं. क्या इन सभी को प्रदर्शन में जाने की सज़ा दी गई है. लखनऊ में भी कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है. बी एच यू के बहुत सारे छात्र भी गिरफ्तार हुए हैं. इस गिरफ्तारी के विरोध में रजत सिंह ने अपनी डिग्री लेने से इंकार कर दिया था. अजय सिंह ने बनारस के भारत माता मंदिर में उन परिवारों से बात की है, जिसने संबंधियों को पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल होने के कारण कई संगीन धाराओं में बंद कर दिया है.

संबंधित वीडियो