Rahul Tejashwi Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा तेज! राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी सीमांचल से मिथिलांचल तक सियासी हलचल मचा रही है। सवाल वही: महागठबंधन सत्ता में आया तो सीएम कौन? तेजस्वी ने राहुल को PM उम्मीदवार बताया, लेकिन राहुल ने सीएम चेहरे पर साफ जवाब नहीं दिया। तेजस्वी बोले, "पार्टनरशिप शानदार, म्यूचुअल रिस्पेक्ट है, रिजल्ट अच्छा आएगा!" फिर भी, सीएम का सवाल अनसुलझा।