लोकसभा चुनाव के आख़िरी दौर में 19 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर चुनाव होना है. इनमें से एक सीट सोनभद्र की है. सोनभद्र ज़िला प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी से महज़ सौ किलोमीटर दूर है. इसके बावजूद इसकी ग़रीबी और पिछड़ेपन पर अभी तक सरकार की निगाह नहीं गई है. ग़रीबी और पिछड़ेपन के अलावा ये इलाका फ़्लोरोसिस नाम की बीमारी की वजह से सुर्ख़ियों में रहता है लेकिन सरकारें इससे निगाह फेरती रही हैं.