एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार सियासत के बड़े खिलाड़ी क्यों माने जाते हैं, इसका ट्रेलर हाल ही में देखने को मिला. उन्होंने पिछले दिनों एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और फिर से साबित कर दिया कि शह और मात के खेल में वो काफी आगे की चाल सोचते हैं. उनके ही समर्थकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उन्हें मनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. अंत में शरद पवार माने और इस्तीफा वापस ले लिया. लेकिन इस पूरे वाकये ने यह साबित कर दिया कि एनसीपी और महाराष्ट्र के अंदर और देश की सियासत में उनका कद कितना बड़ा है.