Mumbai Swimming Pool Death: स्विमिंग पूल में डूबकर 11 साल के बच्चे की मौत, असली कारण ये?

  • 3:36
  • प्रकाशित: अप्रैल 21, 2025

Kid Drowned In Swimming Pool In Mumbai: महाराष्ट्र में रविवार सुबह मीराभायंदर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैराकी की कोचिंग के दौरान 11 वर्षीय ग्रंथ मुथा की डूबकर मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह पानी में तैरने की ट्रेनिंग ले रहा था. इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ग्रंथ ने हाल ही में स्वीमिंग क्लास शुरू की थी और वह गोल्डन नेस्ट स्थित लाजर पार्क में बने मीराभायंदर महानगरपालिका के गोपीनाथ मुंडे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग ले रहा था. लेकिन ट्रेनिंग के दौरान हुई लापरवाही ने ग्रंथ की जान ले ली

संबंधित वीडियो