India Pakistan Conflict: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने IMF के पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर के लोन को 'आतंकवादी संगठनों के लिए फंडिंग' करार दिया। भारत-पाक तनाव के बीच ओवैसी ने कहा, 'ये आधिकारिक भिखारी हैं, IMF अब International Militant Fund बन गया है।' भारत ने भी IMF की बैठक में इस फंडिंग का विरोध किया, आतंकवाद के दुरुपयोग की चेतावनी दी। पूरी खबर और ओवैसी के बयान के लिए वीडियो देखें!