khabar_news
धारावी को बदलने की कोशिशें धीरे-धीरे आकार ले रही हैं. पुनर्वास का विराट कार्यक्रम रफ़्तार पकड़ रहा है. अब घर-घर जाकर सर्वे हो रहा है कि इस पुनर्विकास कार्यक्रम में कौन जगह लेने का पात्र है. इस परियोजना के तहत हर किसी को घर देने का वादा है- मकान मालिकों, किरायेदारों और यहां तक कि इधर-उधर बसे लोगों को भी. एनडीटीवी ने धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के सीईओ एसवीआर श्रीनिवास से बातचीत की.