Trump ने Pakistan के PM Shehbaz Sharif की मुंह पर कर दी बेइज्जती? PM Modi की तारीफ की | Egypt

  • 4:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2025

भारत का दम! मिस्र में ट्रंप ने PM मोदी की तारीफ कर शहबाज़ शरीफ को कैसे किया शर्मिंदा? गाजा शांति सम्मेलन में शहबाज शरीफ ट्रंप से अपनी तारीफ की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन मंच पर जो हुआ वह पाकिस्तान के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय झटके से कम नहीं था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के ठीक पीछे खड़े रहते हुए पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की और उन्हें 'महान देश का महान नेता' बताया। ट्रंप ने तारीफ के बाद शरीफ से एक ऐसा सवाल पूछा, जिसने उन्हें सबके सामने असहज कर दिया। यह घटना वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते दबदबे और पाकिस्तान की गिरती साख को दिखाती है। ⚡️ इस वीडियो में देखें: * ट्रंप ने PM मोदी के लिए क्या कहा, जिससे पाकिस्तान को लगा झटका? * शहबाज़ शरीफ का चेहरा क्यों उतर गया? * भारत-पाकिस्तान संबंधों पर ट्रंप की चुटकी क्या थी? * पाकिस्तान बार-बार ट्रंप को नोबेल क्यों दिलाना चाहता है? देखें कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का डंका कैसे बज रहा है और पाकिस्तान का सिर क्यों झुका। वीडियो को अंत तक देखें और अपनी राय कमेंट्स में ज़रूर दें! I

संबंधित वीडियो