PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में आरक्षण के मुद्दे पर खुलकर बात की. पीएम मोदी (PM Modi) ने पहली बार विस्तार से समझाया कि आखिर उन्होंने क्यों आरक्षण (Reservation) को मुद्दा बनाया. पीएम ने इस दौरान कहा कि चुनाव एक ऐसा समय है की जो सबसे बड़ा संकट आ रहा है उससे देशवासियों को मुझे जागृत करना चाहिए और इसलिए मैं आग्रहपूर्वक जनता जनार्दन को समझा रहा हूं. क्योंकि दो चीजें हो रही है एक भारत के संविधान की मूल भावना का हनन हो रहा है. संविधान की मर्यादाओं को तार-तार कर दिया जा रहा है. और वो भी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए.