मुखर होने के लिए जानी जाने वाली नीना गुप्ता ने करीना कपूर से कहा कि उन्होंने जानबूझकर अपने सभी रिश्तों के अनुभवों को किताब में शामिल नहीं किया है. "कुछ चीजें हैं, जो मैंने अभी भी छिपाई हैं. कुछ घटनाएं थीं, जिसको लेकर मैं वास्तव में शर्मिंदा थी, कि 'मैं ये कैसे करूं?' और मैंने कहा, ‘चलो एक दो छोर देते हैं.' (Video courtesy: Penguin India, Kareena Kapoor Khan, Neena Gupta)