Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी फिलहाल पुलिस की पांच दिन की रिमांड पर है. मुंबई पुलिस ने आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड ले ली है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. अभी तक की पूछताछ में आरोपी मे कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. सूत्रों के अनुसार आरोपी ने पुलिस के सामने अपना आरोपी कबूल कर लिया है. आरोपी की गिफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें दिन रात एक कर काम कर रही थी.