Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जानलेवा हमला करने का अरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हमलावर मोहम्मद इस्लाम शहजाद की पूरी कुंडली निकाल ली है. मोहम्मद इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी लिंक भी पुलिस ने तलाश लिये हैं. पिछले तीन दिनों से मोहम्मद इस्लाम शहजाद पुलिस को छका रहा था... रूप बदल रहा था. आरोपी हमले के अलगे दिन बांद्रा में पीली शर्ट में और फिर दादर में नीली शर्ट पहने नजर आया. मुंबई में बांद्रा से लेकर दादर तक आरोपी कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ. इसके बाद मुंबई पुलिस पर सवाल उठने शुरू हो गए थे. लेकिन आखिरकार, मोहम्मद इस्लाम शहजाद को पुलिस ने मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया.