Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री ने जब आज कहा कि आतंकियों को कल्पना से भी कड़ी सजा मिलेगी...तो इसमें एक संदेश ये भी है कि जम्मू-कश्मीर में साजिश के तार बिछाने वालों को अब पहले से भी ज्यादा कठोर जवाब मिलेगा..ये जवाब इस बात में भी छिपा है कि कश्मीर में पर्यटन उद्योग बिल्कुल नहीं रुकेगा...पहले से भी तेज होकर उभरेगा...अच्छी बात ये है कि आम लोगों में भी यही जज्बा दिख रहा है.