चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) की चर्चा आज सभी की जुबान पर है और इसकी दो वजह हैं. पहली वजह है उनकी पार्टी TDP का विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन और दूसरी आंध्रप्रदेश में लोकसभा की 25 में से 16 सीटों पर TDP की जीत जिसने चंद्रबाबू नायडू को किंग मेकर की भूमिका में ला दिया है । केंद्र में सरकार के गठन में उनकी भूमिका अहम है और इन सबके बीच तकरीबन ढाई साल पहले की वो Audio Video Clip आपको याद होगी जब चंद्रबाबू नायडू एक प्रेस कांफ्रेंस में रो पड़े थे और वजह थी उनकी पत्नी के बारे में आंध्रप्रदेश विधानसभा में कहे गए अपशब्द। चंद्रबाबू नायडू के साथ साथ उनकी पत्नी के खिलाफ YSR Congress विधायकों ने अपशब्दों प्रयोग किया था. इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने दो प्रतिज्ञा की पहली की वो अब आंध्रप्रदेश विधानसभा (Andhra Pradesh Legislative Assembly) में मुख्यमंत्री के तौर पर ही दाखिल होंगे और दूसरी की आंध्रप्रदेश विधानसभा को वो गौरव सभा बनाएँगे। चंद्रबाबू नायडू ने कहा था की चालीस सालों में कभी इस तरह का अपमान उनका नहीं हुआ.