Australia के Sydney में Pushpa 2 का Show सुबह 6 बजे था : Sharon Strickland | Cinema

  • 10:10
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2025

डेंडी सिनेमा चेन ऑस्ट्रेलिया की एक मुख्य चेन है जहाँ काफ़ी भारतीय फ़िल्में दिखायी जाती हैं। ये चेन हॉलीवुड फ़िल्म स्टार मेल गिब्सन की है और इनकी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी भी है आइकॉन के नाम से । इसकी सीईओ शैरन ने ख़ास बातचीत में बताया कि हाल ही में जब पुष्पा २ रिलीज़ हुई तो यहाँ सुबह 6 बजे का शो रखा गया और भारतीय फ़िल्में एक पार्टी के तरह हैं जहाँ लोग नाचते हैं गाते हैं और सीटियाँ बजाके जश्न मनाते हैं । 

संबंधित वीडियो