Saiyaara Movie Songs: मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया। NDTV को दिए इंटरव्यू में मोहित ने बताया कि 'सैयारा' की कहानी उनकी पत्नी उड़िता गोस्वामी के साथ दुबई में एक पुराने सिंगर दोस्त के शो से प्रेरित थी। संगीत ने उन्हें पुरानी यादों में ले जाकर इस रोमांटिक ड्रामा की नींव रखी। यह फिल्म पहले 'आशिकी 3' के रूप में शुरू हुई थी, लेकिन बाद में इसे स्वतंत्र कहानी के रूप में विकसित किया गया #Saiyaraa #MohitSuri #AhaanPanday #AneetPadda #BollywoodRomance #YRF