Sports Top News: CR-7 यानी क्रिस्स्टियानो रोनाल्डो का सोशल मीडिया पर भी कोई सानी नहीं है. ग्लोबल फुटबॉल आइकॉन क्रिसेटियानो रोनाल्डो ने ब्रिटिश फिल्ममेकर मैथ्यू वॉन के साथ फिल्म और फुटबॉल की कहानी के लिए एक फिल्म स्टूडियो UR•MARV लॉन्च की है. कमाल की बात है कि इस वीडियो को हर घंटे ढाई मिलियन यानी 25 लाख views से ज़्यादा की रफ्तार से लोग देख रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं.