अगर आप व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं और उससे कॉल करते या रिसीव करते हैं तो अपना व्हाट्सऐप अपडेट कर लें. अपडेट करने की अपील खुद व्हाट्सऐप ने की है. व्हाट्सऐप कॉल के ज़रिए स्पायवेयर डालकर कोई भी आप पर नज़र रख सकता है पेगसस स्पायवेयर के ज़रिए फ़ोन का कैमरा और माइक ऑन कर सकता है. इसके साथ ही स्पायवेयर के ज़रिए आपके ईमेल, मैसेज और लोकेशन डाटा को चोरी किया जा सकता है.