हाल के दिनों में व्हाट्सऐप पर नफ़रत और अफ़वाहों वाले मैसेज से देश के कई हिस्सों में हुई हिंसा के बाद सरकार ने वाट्सऐप पर सख़्ती दिखाई और ऐसे मैसेजेज़ पर लगाम करने को कहा. इसके बाद व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर जोड़ने की बात कही है. हाल ही में बच्चा चोरी की अफ़वाहों को हवा देने में व्हाट्सऐप का जमकर इस्तेमाल हुआ है...कई जानें भी गईं हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने व्हाट्सऐप के नए फीचर की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार को व्हाट्सऐप का जवाब मिल गया है. बल्क फॉरवर्ड रोकने का इंतज़ाम होगा. उन्होंने कहा कि नई सेटिंग में एडमिन करेगा फ़ैसला.