सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को ‘भारत में महिला एवं पुरुष 2023' रिपोर्ट में जारी की. जिसमें साल 2036 में देश की आबादी (India Population 2036) कितनी होगी, महिल सेक्स रेश्यो और देश में आनेवाले समय में महिलाओं की आबादी का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार साल 2036 तक भारत की जनसंख्या 152.2 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की जनसंख्या 121.1 करोड़ थी. इसके अलावा रिपोर्ट साल 2036 में महिला की जनसंख्या प्रतिशत थोड़ा बढ़ने की भी उम्मीद जताई है.