देश के सबसे चर्चित घोटालों में से एक चारा घोटाले के मामले में लालू यादव दूसरी बार दोषी करार दिए गए हैं. शनिवार को देवघर ट्रेज़री के मामले में दोषी करार दिए गए लालू यादव जेल पहुंच चुके हैं. 85 लाख के गबन के इस मामले में लालू यादव की सजा का फैसला अब 3 जनवरी को होगा. इसे वो एक आपराधिक मुकदमे की जगह एक राजनीतिक लड़ाई के तौर पेश कर रहे हैं. जिसके चलते लालू यादव की पार्टी और बीजेपी-जेडीयू के बीच ज़ुबानी जंग शुरू हो गई है. देश के आला नेताओं में से एक लालू यादव के जेल जाने और दोषी पाए जाने के क्या मायने हैं? इसका क्या असर होगा उनकी अपनी और उनकी पार्टी की राजनीति पर, बिहार की राजनीति पर? इसी मुद्दे पर चर्चा.