PAN 2.0! Project: सरकार ने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन, एनुअल इनकम, बैंकिंग सेक्टर, गवर्नमेंट स्कीम और इनकम टैक्स रिटर्न में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए पुराने PAN Card को अपग्रेड करने का फैसला किया है. इसके लिए केंद्र सरकार PAN 2.0 प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है.अब लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे होंगे, जिसमें नए पैन कार्ड के लिए क्या अप्लाई करना होगा, PAN 2.0 प्रोजेक्ट से क्या पुराने पैन कार्ड खराब हो जाएंगे, नए पैन कार्ड से कैसे ट्रांसपेरेंसी आएगी? ये सभी सवाल उठना तो लाजमी है, लेकिन इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या New PAN Card आधार की तरह ही इस्तेमाल होगा? अगर आपके भी कुछ ऐसे सवाल हैं तो यहां हम इन सबके बारे में आपको इस वीडियो में बताएंगे।