PAN 2.0! Project: सरकार ने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन, एनुअल इनकम, बैंकिंग सेक्टर, गवर्नमेंट स्कीम और इनकम टैक्स रिटर्न में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए पुराने PAN Card को अपग्रेड करने का फैसला किया है. आयकर विभाग ने पैन कार्ड में पता कैसे बदलें इस सवाल का भी जवाब दिया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि जो पैन होल्डर अपना पता बदलना चाहते हैं या उसमें कुछ करेक्शन कराना चाहते हैं. वह फ्री में ऐसा करा सकते हैं. बस इसके लिए उन्हें NSDL या UTIISL की वेबसाइट पर जाकर आधार की मदद से अपना पता बदल सकते हैं और यहीं से सुधार भी कर सकते हैं.