PAN Number के दुरुपयोग से कैसे बचें ? क्या बरते Caution, जानिए CA Ramesh Pandey से

PAN Number Misuse: पैन नंबरों के दुरुपयोग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कुछ तो लापरवाही से कुछ घोटालेबाज जानबूझकर करते हैं। मुंबई में हाल ही में एक महिला के पैन अकाउंट में 1.3 करोड़ की संपत्ति बेचने की एंट्री दिखी जबकि उसे पता ही नही था।  आखिर कैसे हो रहा है ये दुरुपयोग और इससे कैसे बचें ये जानने के लिए एनडीटीवी ने बात की चार्टर्ड अकाउंटेंट रमेश पांडे से ।