इस मामले में एक और एंगल सामने आया है बता दें की नीले ड्रम में सौरभ के जो शरीर के अलग अलग टुकड़े मिले हैं उसे छिपाने का साहिल के पास ये पहला और आखिर विकल्प ही नहीं था। आपको लग रहा होगा कि ड्रम में लाश छुपाना ही साहिल और मुस्कान मकसद था जबकि ऐसा नहीं है। साहिल ने ड्रम में लाश को छिपाने से पहले सौरभ का सिर और उसकी कलाई को पहले एक प्लास्टिक में बांध कर बहार फेकने गया था। लेकिन जब साहिल इस डर से कि किसी को पता चल जाएगा वो प्लास्टिक कहीं भी फेंक नहीं पाया तो वो घर वापस गया और मुस्कान के कहने पर उसने नीले ड्रम में उसके शरीर के टुकड़ों को डाला और सीमेंट से ब्लॉक कर दिया। फिर भी दोनों बच नहीं पाए और पुलिस ने इसका पता लगा ही लिया।