पुंछ में आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. जी-20 की मीटिंग कश्मीर में हो रही है और उस से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वो दुनिया के सभी देशों में जाकर हिंदुस्तान के खिलाफ बोल रहा है. सेना के पूर्व उप प्रमुख ले.ज. (रि.) राज कादियान ने कहा कि हमारे साथी मरे हैं. पंजाब सरकार ने एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया है. आदमी को वापस लाना मुमकिन नहीं है, लेकिन कम से कम परिजनों को सुख से जीवन बिताने का मौका मिलेगा. सेना पूरी सतर्कता उठा रही है. हमले में चूक की बात गलत है.