खबरों की खबर : मैच के साथ क्‍या-क्‍या हारा पाकिस्‍तान?

भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में धो डाला. इस तरह वर्ल्‍ड कप में भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ अपनी जीत का सि‍लसिला जारी रखा है. दोनों टीमों के बीच वर्ल्‍ड कप में कुल सात मैच हुए हैं और सातों ही मैच भारत ने जीते हैं. पाकिस्तान की टीम को पाकिस्तान में मीम बना-बनाकर बेइज्ज़त किया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये मज़बूत भारतीय टीम की जीत थी या कमज़ोर पाकिस्तान की हार? क्या मुक़ाबला एक तरफ़ा हो गया? क्या बस फिटनेस ने फ़र्क़ पैदा किया?

संबंधित वीडियो